Vinayak Chaturthi 2023: गणपति करेंगे सभी बाधाएं दूर, करें ये उपाय


By Shailendra Kumar2023-02-20, 18:03 ISTnaidunia.com

23 फरवरी को है गणेश जयंती

फाल्गुन माह की विनायक चतुर्थी 23 फरवरी को है। इस दिन गणपति का जन्म हुआ था। इसे गणेश जयंती भी कहते हैं।

करियर में तरक्की

विनायक चतुर्थी के दिन हल्दी की पांच गांठें लें और 'श्री गणाधिपत्ये नम:' मंत्र का उच्चारण करते हुए गणेशजी को चढ़ाएं।

कर्ज से मुक्ति

इस दिन 108 दूर्वा में गीली हल्दी लगाकर 'श्री गजवकत्रम नमो नम:' का जाप करते हुए गणपति को चढ़ाएं। धन का अभाव नहीं रहेगा।

वैवाहिक जीवन में सुख-शांति

गणपति को पान के पत्ते में सिंदूर लगाकर तिलक लगाएं और गजानन के चरणों से सिंदूर लेकर अपने माथे पर लगाएं।

प्रेम विवाह में बाधा

बाल गणपति को 5 लौंग और 5 इलायची चढ़ाएं। फिर अगले दिन इन्हें हरे कपड़े में बांधकर अपने पास रख लें।

परिवार में विवाद

विनायक चतुर्थी पर गणपति को चौकोर चांदी का टुकड़ा चढ़ाएं। घर में चल रहा संपत्ति का विवाद खत्म होगा और प्रेम बढ़ेगा।

Hardik Natasha: सामने आई हार्दिक पांड्या-नताशा की मेहंदी की अनसीन फोटोज