विनायक चतुर्थी पर करें यह 1 उपाय, बढ़ेगा बैंक-बैलेंस


By Prakhar Pandey13, Mar 2024 12:13 PMnaidunia.com

विनायक चतुर्थी

गणपति बप्पा को विनायक चतुर्थी का त्योहार समर्पित होता है। आइए जानते है विनायक चतुर्थी पर किस उपाय से आप धनवान बन सकते है।

साल में दो बार

एक बार कृष्ण पक्ष और दूसरी बार शुक्ल पक्ष में विनायक चतुर्थी का त्योाहर मनाया जाता है। मान्याता के मुताबिक, इस दिन गणेश जी की पूजा करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है।

शुभ मुहूर्त

हिंदू पंचांग के अनुसार, फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि 13 मार्च 2024 को सुबह 04:03 बजे शुरू होगी और 14 मार्च 2024 को 01:25 बजे समाप्त होगी।

गणेश स्तोत्र का पाठ

इस साल 14 मार्च को विनायक चतुर्थी मनायी जाने वाली है। विनायक चतुर्थी के मौके पर गणेश स्तोत्र का पाठ करने से जातक की आय में बढ़ोतरी होती है।

गणेश स्तोत्र:

प्रणम्य शिरसा देवं गौरी विनायकम् । भक्तावासं स्मेर नित्यमाय्ः कामार्थसिद्धये ॥1॥ प्रथमं वक्रतुडं च एकदंत द्वितीयकम् । तृतियं कृष्णपिंगात्क्षं गजववत्रं चतुर्थकम् ॥2॥

गणेश स्तोत्र:

लंबोदरं पंचम च पष्ठं विकटमेव च । सप्तमं विघ्नराजेंद्रं धूम्रवर्ण तथाष्टमम् ॥3 ॥नवमं भाल चंद्रं च दशमं तु विनायकम् ।एकादशं गणपतिं द्वादशं तु गजानन्॥4॥

गणेश स्तोत्र:

द्वादशैतानि नामानि त्रिसंघ्यंयः पठेन्नरः । न च विघ्नभयं तस्य सर्वसिद्धिकरं प्रभो ॥5॥ विद्यार्थी लभते विद्यां धनार्थी लभते धनम् । पुत्रार्थी लभते पुत्रान्मो क्षार्थी लभते गतिम् ॥6॥

॥ इति श्री नारद पुराणे संकष्टनाशनं नाम श्री गणपति स्तोत्रं संपूर्णम् ॥

जपेद्णपतिस्तोत्रं षडिभर्मासैः फलं लभते । संवत्सरेण सिद्धिंच लभते नात्र संशयः ॥7॥ अष्टभ्यो ब्राह्मणे भ्यश्र्च लिखित्वा फलं लभते । तस्य विद्या भवेत्सर्वा गणेशस्य प्रसादतः ॥8॥

अगर विनायक चतुर्थी पर गणेश स्तोत्र के जाप से संबंधित यह स्टोरी आपको जानकारीपूर्ण लगी तो ऐसी ही धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

कुंडली में मंगल को मजबूत करने के उपाय