क्रिकेटर विराट कोहली अपनी फिटनेस के लिए भी जाने जाते हैं। वह वर्कआउट के अलावा डाइट को लेकर भी काफी सजग रहते हैं।
विराट कोहली फिटनेस फ्रीक क्रिकेटर हैं। उनके डाइट प्लान के अलावा पानी की चर्चा भी काफी ज्यादा होती है। जी हां, विराट सामान्य पानी नहीं पीते हैं।
किंग कोहली जो पानी पीते हैं, उसकी कीमत 4 हजार रुपये लीटर बताई जाती है। ये पानी नॉर्मल पानी से अलग होता है और इसमें काफी मिनरल्स होते हैं।
विराट कोहली जिस पानी को पीते हैं, उसे ब्लैक वॉटर कहा जाता है। मिनरल्स की वजह से इसका कलर भी काला हो जाता है।
ब्लैक वाटर के बारे में बता दें कि यह अल्कलाइन युक्त पानी है, जिसे ब्लैक अल्कलाइन वॉटर भी कहा जाता है। यह पानी 70 से 80 मिनरल्स से भरपूर होता है।
ब्लैक वाटर शरीर को हाइड्रेट रखने के अलावा कई तरह से फायदे भी पहुंचाता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये पानी उम्र बढ़ने की प्रक्रिया को धीमा कर देता है।
यह पानी एनर्जी ड्रिंक का काम भी करता है। ब्लैक वॉटर शरीर को अच्छी तरह से हाइड्रेट करता है। इसलिए इसे एनर्जी ड्रिंक और स्पोर्ट्स ड्रिंक के नाम से भी जाना जाता है।
मलाइका अरोड़ा, उर्वशी रौतेला, अनुष्का शर्मा जैसी एक्ट्रेस भी ब्लैक वॉटर पीती हैं। इसके अलावा फिटनेस फ्रीक लोग भी इस पानी का सेवन करते हैं।