भारतीय क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी में होने वाले मैच के लिए दुबई पहुंच चुकी है। इस टूर्नामेंट का आगाज आज से हो रहा है।
भारतीय टीम अपना पहला मैच दुबई में खेलेगी। टीम अपना पहला मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी।
इस मैच में भारतीय टीम के बल्लेबाज विराट कोहली पर सब की निगाहें टिकी हुई हैं।
किंग कोहली के नाम चैंपियंस ट्रॉफी में एक अनोखा रिकॉर्ड दर्ज है। चलिए जानते हैं उस रिकॉर्ड के बारे में।
विराट कोहली का 300 रन बनाने में सबसे ज्यादा औसत है। इस टूर्नामेंट में विराट कोहली एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 80 से ज्यादा औसत अपने नाम किए हैं।
गौरतलब है कि, विराट कोहली के नाम पाकिस्तान और यूएई में आयोजित चैंपियंस ट्रॉफी में मौजूद रहने का भी बड़ा रिकॉर्ड है।
यदि विराट कोहली इस टूर्नामेंट में 37 रन बना लेते हैं तो वो इंटरनेशनल मैच में 14 हजार रन मारने वाले तीसरे खिलाड़ी बन जाएंगे।
इसी तरह की क्रिकेट से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com