विराट कोहली ने बतौर खिलाड़ी भी ऑस्ट्रेलिया की जमीन पर जाकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया था। ऑस्ट्रेलियन मीडिया खुद कोहली की दीवानी हो जाती है।
विराट ने भारत के लिए 68 मैचों में कप्तानी की जिसमें भारत को 40 में जीत और 17 में हार मिली थी। कोहली की कप्तानी में भारत ने 6 ड्रा खेले थे।
बतौर भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली इतिहास के सबसे बेहतरीन कप्तान रहे है। कोहली का विनिंग परसेंटेज 58.82 का रहा है। वहीं धोनी का विनिंग औसत 45 फीसदी रहा था।
विराट विश्व के सबसे सफल कप्तानों की लिस्ट में शुमार है। विराट के आगे रिकी पोंटिंग (77 मैच में 48 जीत) और स्टीव वॉ (57 मैच में 41 जीत) ही है।
विराट की कप्तानी में भारत ने विदेशी धरती पर 16 टेस्ट मैच जीते है। इससे पहले बाहर सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने का रिकॉर्ड सौरव गांगुली के पास 11 मैचों के साथ था।
कोहली की कप्तानी में भारत ने टेस्ट में 18 सीरीज जीती और 6 में उसे हार का सामना करना पड़ा। वहीं 1 टेस्ट सीरीज ड्रा भी रही थी।
कोहली एशिया और भारत के पहले ऐसे कप्तान हैं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में 2-1 से हराया था। साल 2018-19 के ऑस्ट्रेलिया टूर पर कोहली ने दमदार प्रदर्शन किया था।
बतौर खिलाड़ी विराट कोहली के सामने कोई भी नहीं टिकता है। कप्तानी में भी कोहली का कोई जवाब नहीं था। अपने टेस्ट करियर में विराट ने कप्तान रहते हुए 5864 रन बनाए थे।