Virat Kohli की ये पारियां क्रिकेट के इतिहास में होंगी दर्ज


By Ritesh Mishra13, May 2025 05:14 PMnaidunia.com

विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। खिलाड़ी ने साल 2014 में ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड में खेलते हुए बताया था कि सचिन तेंदुलकर के जाने के बाद भारत के भविष्य को किस तरह से उज्ज्वल करने वाले हैं।

विराट की यादगार पारी

विराट कोहली ने यह 141 रनों की पारी तब खेली थी जब भारत चौथी पारी में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध 364 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रहे थे। हालांकि, भारत इस मैच में 48 रनों से हार गया था। मगर इसके बाद भी पारी यादगार है।

साल 2019 की पारी

विराट कोहली ने साल 2019 में पुणे में 254 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। जिसमें उन्होंने 7वां दोहरा शतक जड़ा था।

विराट का लाजवाब प्रदर्शन

दूसरे देशों की तेज पिचों पर किसी भी खिलाड़ी के लिए रन बनाना आसान नहीं होता है। मगर विराट ने लाजवाब प्रदर्शन किया था।

साल 2018 की पारी

साल 2018 में विराट ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोरदार तेज गेंदबाजी यूनिट के सामने 153 रनों की पारी खेली थी।

विराट की साल 2014 की पारी

विराट कोहली ने साल 2014 में इंग्लैंड सीरीज की 10 पारियों में 134 रन बनाए थे। खिलाड़ी साल 2018 में फुल फॉर्म में थे।

सबसे बेहतरीन बल्लेबाज

विराट कोहली ने इंग्लैंड की बर्मिंघम की तेज पिच पर 149 रन बनाकर यह बता दिया था कि वो साल 2014 वाले विराट नहीं है। यह नए विराट है, जो भारतीय टीम के कप्तान भी है।

Virat Kohli की ये पारियां क्रिकेट के इतिहास में होंगी दर्ज। इसी तरह की खेल से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com

मोहम्मद सिराज की डाइट