विराट कोहली क्रिकेट के हर फॉर्मेट के बादशाह है। टेस्ट हो या वनडे हो या फिर टी20, कोहली का बल्ला हर फॉर्मेट में गरजता है। आइए देखते है विराट के नाम टी20 विश्व कप में दर्ज हैं कौन-कौन से रिकॉर्ड?
टी20 विश्व कप 2024 को शुरू होने में कुछ महीने बाकी है। ऐसे में सभी टीम के बड़े खिलाड़ी अपनी अपनी तैयारियों में लग चुके है। 2022 के टी20 वर्ल्ड कप में कोहली का बल्ला जमकर गरजा था।
भारतीय टीम भले ही ऑस्ट्रेलिया के हाथों फाइनल हार गयी हो, लेकिन कोहली ने टूर्नामेंट में अपनी टीम के लिए जमकर प्रयास किया था। विराट के लिए 2023 विश्व काफी यादगार रहा है, उन्होंने 3 शतक और 6 पचासो की मदद से 765 रन बनाए थे।
कोहली के नाम टी20 विश्व कप में भी कई सारे रिकॉर्ड्स पहले से दर्ज है। कोहली अब तक 2012 से 2022 के बीच सभी टी20 विश्व कप खेल चुके है।
2012 से 2022 के बीच टी20 विश्व कप में कोहली ने सबसे ज्यादा 1141 रन बनाया है। इस दौरान कोहली ने 27 मैचों की 25 पारियों में 131.30 के स्ट्राइक रेट से 14 अर्धशतक मारे है।
2013-14 टी20 विश्व कप के दौरान कोहली ने 6 मैच की 6 पारियों में एक सीजन में सबसे अधिक 319 रन बनाए थे। कोहली ने इस पूरे टूर्नामेंट में 4 अर्धशतक लगाए थे।
कोहली टी 20 विश्व कप में 81.50 की औसत से रन बनाते है। 27 मैचों की 25 पारियों में कोहली 11 बार नॉट आउट लौटे है। इस 10 सालों में कोहली का टी-20 विश्व कप में बेस्ट स्कोर 89 नाबाद रहा है।
कोहली बड़े मैच के खिलाड़ी है, यह बात वो हर बार साबित करने से पीछे नहीं हटते है। 2022 टी-20 विश्व कप के लीग मैच में कोहली ने मेलबर्न में पाक के जबड़े से जीत को छीन लिया था और भारत को 4 विकेटों से जिताया था।