Asia Cup 2023: एक मैच हजार रिकॉर्ड, नाम तो सुना होगा


By Prakhar Pandey12, Sep 2023 10:18 AMnaidunia.com

रन मशीन

रन मशीन कोहली ने एक बार फिर अपनी शानदार बैटिंग स्किल्स से यह बात सिद्ध कर दी है कि आज भी उनका कोई मुकाबला नहीं है। आइए जानते हैं पाक के खिलाफ एक मैच में उनके द्वारा बनाए कई रिकॉर्ड्स के बारे में।

विराट कोहली

विराट कोहली ने 11 सितंबर को रिजर्व डे के दिन पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए शानदार 122 रन बनाएं। कोहली और राहुल की पारियों के चलते भारत ने बड़ी जीत दर्ज की।

बड़ी पारी

कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए 94 गेंदों में 122 रनों की पारी खेली थी। इस दौरान विराट ने 9 चौके और 3 छक्के लगाए थे।

एशिया कप

एशिया कप में सबसे ज्यादा शतक मारने के मामले में कोहली संयुक्त रूप से संगकारा के साथ दूसरे नंबर पर आ गए है। एशिया कप में कोहली ने भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 4 शतक लगाए है। कोहली से आगे जयसूर्या (6) है।

तेज 13000

तेज 13000

कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ सिर्फ 267 पारियों में सबसे तेज 13000 रन बनाए है। इस कीर्तिमान को हासिल करने में सचिन को 321 और रिकी पोंटिंग को 341 मैच लगे थे।

वनडे में अधिक रन

कोहली इस समय पूरे विश्व क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पांचवें स्थान पर आ चुके है। 13 हजार 24 रन के साथ कोहली विश्व के पांचवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए है।

शतक

विराट कोहली वनडे में 47 शतक लगा चुके है। इसी के साथ कोहली सचिन के रिकॉर्ड को तोड़ने से सिर्फ 3 शतक दूर रहा है।

कोलंबो

श्रीलंका की धरती पर कोलंबो में खेलते हुए यह कोहली का लगातार चौथा शतक था। इससे पहले कोहली 128, 131, 110 और 122 रनों की पारी खेल चुके है।

खेल से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

Asia Cup 2023: ये घातक गेंदबाज भारत को दिखाएगा फाइनल की राह