वनडे में विराट के इन रिकॉर्ड्स को तोड़ पाना लगभग असंभव


By Prakhar Pandey07, Mar 2024 11:51 AMnaidunia.com

वनडे में विराट

विराट कोहली 50 ओवर क्रिकेट फॉर्मेट के बेताज बादशाह माने जाते है। आइए जानते है वनडे में विराट कोहली के किन रिकॉर्ड्स की बराबरी कर पाना लगभग हर किसी के लिए असंभव होता है?

विराट कोहली

रन मशीन विराट कोहली हर फॉर्मेट में बेहतरीन प्रदर्शन करते है। लेकिन वनडे मैच खेलते हुए कोहली बेहद आक्रामक लगते है। क्रिकेट के इस फॉर्मेट में कोहली के नाम कई रिकॉर्ड दर्ज है।

10 हजार वनडे रन

विराट कोहली ने वनडे में मात्र 10 साल 167 दिन के क्रिकेट करियर में 205 पारियों में 10 हजार रन बनाए थे। कोहली ने रोहित के 241 वनडे में 10000 रन पूरे करने के कीर्तिमान को भी पीछे छोड़ दिया था।

सक्सेसफुल रन चेज

वनडे में दूसरी पारी में चेज करते हुए विराट ने भारत को कई मैच जीताएं है। 102 मैचों में चेज करते हुए विराट ने 5 हजार 700 से अधिक रन बनाए है। उनके इस रिकॉर्ड को तोड़ पाना भी असंभव सा लगता है।

50 शतक

सचिन तेंदुलकर के वनडे में 49 शतकों का रिकॉर्ड तोड़ते हुए कोहली ने वनडे वर्ल्ड कप में अपना 50वां शतक लगाया था। वनडे में 50 शतक लगाने वाले विराट इस धरती पर पहले बल्लेबाज थे।

शतक का रिकॉर्ड

कोहली अभी सिर्फ 35 वर्ष के है और उन्होंने अपने वनडे करियर में 50 शतक लगा लिए है। ऐसे में विराट से यह उम्मीद है कि वो शतक के आंकड़े को और आगे भी बढ़ाएंगे। कोहली के इस रिकॉर्ड को तोड़ पाना भी असंभव-सा लगता है।

नंबर 1 रैंकिंग

आईसीसी की रैंकिंग में विराट कोहली काफी लंबे समय तक वनडे के टॉप बल्लेबाजों में गिने जाते है। 2017-2021 के दौरान कोहली लगातार 1258 दिनों तक नंबर 1 बने रहे थे।

टोटल सेंचुरी

विराट ने सभी फॉर्मेट मिलाकर 80 शतक लगाए है। कोहली अगर इस नंबर को 100 तक पहुंचा देते है तो उन्हें भी विश्व के ऑल टाइम सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में जगह मिल जाएगी।

विराट के वनडे रिकॉर्ड्स से जुड़ी यह स्टोरी आपको पसंद आई तो ऐसी ही खेल से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

IPL के हरेक सीजन में पहला सेंचुरी जड़ने वाले बल्लेबाज