वैवाहिक जीवन सुखी चाहते हैं? पंचमी के दिन करें दान


By Ayushi Singh28, Nov 2024 12:42 PMnaidunia.com

विवाह पंचमी के दिन माता सीता और श्री राम के निमित्त दान करना शुभ माना जाता है। आइए जानते हैं कि वैवाहिक जीवन सुखी चाहते हैं? पंचमी के दिन करें दान-

श्रृंगार का सामान

विवाह पंचमी के दिन श्रृंगार का सामान दान करना अच्छा माना जाता है। इससे वैवाहिक जीवन सुखी रहता है और जीवन लंबा रहता है।

कौड़ियों का दान

इस दिन कौड़ियों का दान करने से माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है और कौड़ियों को माता लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है।

हल्दी गांठ का दान

विवाह पंचमी के दिन हल्दी का गांठ का दान करने से वैवाहिक जीवन मजबूत होता है और विवाह में आ रही सारी बाधा दूर होती है।

पालकी का दान

इस दिन पालकी का दान करने से बनते-बनते रिश्ते नहीं टूटते हैं और जल्दी विवाह के योग भी बनते हैं।

पैसों का दान

विवाह पंचमी के दिन पैसों का दान करने से धन लाभ के योग बनते हैं और आर्थिक स्थिति मजबूत होती है।

भगवान राम और माता सीता का विवाह

विवाह पंचमी के दिन भगवान राम और माता सीता का विवाह कराया जाता है। साथ ही, सिया राम का विशेष पूजा का भी विधान है।

वैवाहिक जीवन सुखी चाहते हैं तो पंचमी के दिन दान करें। एस्‍ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

पश्चिम दिशा की ओर दीपक की लौ रखने से क्या होता है?