Vrat: सोमवार को रखते हैं व्रत तो इन बातों का रखें ध्यान


By Abrak Akrosh01, Jan 2023 07:33 PMnaidunia.com

भोलेनाथ का दिन

भोलेनाथ को सोमवार अत्यंत प्रिय है। इसलिए भगवान शंकर को प्रसन्न करने के लिए इस दिन व्रत रखा जाता है।

सुबह जल्दी उठें

व्रत रखने वाले व्यक्ति को सोमवार को सुबह जल्दी उठाना चाहिए। इसके बाद स्नान कर पवित्र होना चाहिए।

वेदी बनाकर कलश की स्थापना

पूजन के लिए सबसे पहले मंडप तैयार करें। वेदी बनाने के बाद कलश की स्थापना करनी चाहिए।

देवताओं का करें आह्वान

भगवान शिव, माता पार्वती और चंद्र देव आदि का मंत्रों के माध्यम से आह्वान करना चाहिए।

अर्पित करें पान-फूल

फूल, धूप, फल, गंध, दक्षिणा, पान आदि देवताओ को अर्पित करें। इसके बाद महादेव को स्नान करा हवन प्रारंभ करें।

हवन के बाद करें दान

हवन समाप्त होने के बाद दान करना चाहिए। ब्राह्मण को भोजन कराएं और इसके बाद ही खुद भोजन करें।

Astro News: मकर राशि में शनि-शुक्र की युति, इन राशियों को होगा धन लाभ