शरीर में दिख रहे ये लक्षण हो सकते है कैंसर का संकेत


By Prakhar Pandey21, Nov 2023 08:22 AMnaidunia.com

कैंसर के प्रकार

कैंसर कई प्रकार के होते है। भारत में ज्यादातर 6 तरह के कैंसर के मामले देखने को मिलते है। आइए जानते हैं शरीर में कैंसर होने पर कैसे लक्षण दिखाई देते है।

6 प्रकार के लक्षण

भारत में मिलने वाले 6 प्रकार के कैंसर कुछ इस प्रकार है। पेट का कैंसर, मुंह का कैंसर, सर्वाइकल कैंसर, कोलोरेक्टल कैंसर, फेफड़ों का कैंसर और स्तन कैंसर शामिल है।

पेट का कैंसर

पेट का कैंसर होने पर पेट दर्द, पेट में बेचैनी, मतली, उल्टी और निगलने में परेशानी जैसी परेशानियां भी पेंट के कैंसर का संकेत हो सकता है। इसकी वजह धूम्रपान, फैमिली हिस्ट्री, जंक फूड आदि हो सकते है।

माउथ कैंसर

माउथ कैंसर होने पर दांतों में दर्द, मुंह में छाले, दांतों में दर्द, मुंह में सफेद चकते और मुंह में छाले आदि संकेत मिलते है। इस समस्या में कमजोर दांत, मुंह के अंदर गांठ, मुंह में दर्द, कान में दर्द आदि के लक्षण दिखाई देते है।

सर्वाइकल कैंसर

सर्वाइकल कैंसर ज्यादातर महिलाओं में देखने को मिलता है। पीरियड्स के बीच स्पॉटिंग या भारी रक्तस्राव हो सकता है, या पीरियड्स असामान्य रूप से भारी हो सकती है।

कोलोरेक्टल कैंसर

कोलोरेक्टल कैंसर में न दिखने वाले खून के रिसाव के चलते थकान और कमजोर इसके एकमात्र लक्षण हो सकते है। पेट में लगातार दर्द भी इसका एक संकेत हो सकता है।

फेफड़ों का कैंसर

फेफड़ों का कैंसर होने पर लंबे वक्त तक खांसी, सांस लेने मे परेशानी, खांसी में खून, भूख न लगना, आवाज का बैठना, बेमतलब थकान महसूस होना आदि इसके संकेत होते है।

स्तन कैंसर

स्तन कैंसर होने पर आसपास की त्वचा में सूजन, स्तनों का फूलना, स्तन के आकार में बदलाव दर्द या तनाव का महसूस होना आदि शामिल है। इन सभी कैंसरों के प्रकार में डॉक्टर की सलाह लेना अनिवार्य है।

हेल्थ से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

सर्दियों में खाने के बाद खाएं 1 टुकड़ा गुड़, होंगे कई फायदे