गर्मियों में तरबूज खाना अधिकांश लोगों को पसंद होता है। तरबूज खाना गर्मियों में शरीर के लिए फायदेमंद होता है लेकिन यह स्किन के लिए भी बहुत लाभदायक होता है।
तरबूज का फेस पैक लगाने से त्वचा हाइड्रेट होती है और त्वचा पर निखार आता है। यहां जानें तरबूज का फेस पैक बनाने का तरीका और इसे लगाने के फायदे
तरबूज में फाइबर, पोटेशियम, आयरन, विटामिन B, विटामिन C, विटामिन A, जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं। ये त्वचा के लिए एंटी ऑक्सीडेंट की तरह काम करता है।
तरबूज स्किन इंफेक्शन ठीक हो जाता है। इससे जलन-सूजन की समस्या दूर होती है। तरबूज से बने फेस पैक को त्वचा पर लगाने से कई समस्या दूर होती है।
तरबूज के पल्प में 2 चम्मच दूध मिलाकर पेस्ट बनाएं और चेहरे पर 20 मिनट तक लगाकर रखने के बाद साफ कर लें। यह नेचुरल क्लींजर की तरह काम करेगा।
तरबूज के पल्प में नींबू का रस मिलाकर 15 मिनट चेहरे पर लगाने के बाद साफ पानी से धो लें। इससे चेहरे की डेड सेल खत्म होती है।
तरबूज के पल्प में दो चम्मच दही मिलाने के बाद चेहरे में 20 मिनट लगाकर रखें। बाद में साफ पानी से स्किन की सफाई कर लें।