गर्मियों में स्किन ग्लो बढ़ाता है तरबूज, ऐसे तैयार करें फेस पैक
By Sandeep Chourey2023-05-08, 10:34 ISTnaidunia.com
गर्मियों में तरबूज के फायदे
गर्मियों में तरबूज खाना अधिकांश लोगों को पसंद होता है। तरबूज खाना गर्मियों में शरीर के लिए फायदेमंद होता है लेकिन यह स्किन के लिए भी बहुत लाभदायक होता है।
तरबूज का फेस पैक
तरबूज का फेस पैक लगाने से त्वचा हाइड्रेट होती है और त्वचा पर निखार आता है। यहां जानें तरबूज का फेस पैक बनाने का तरीका और इसे लगाने के फायदे
पोषक तत्वों से भरपूर
तरबूज में फाइबर, पोटेशियम, आयरन, विटामिन B, विटामिन C, विटामिन A, जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं। ये त्वचा के लिए एंटी ऑक्सीडेंट की तरह काम करता है।
त्वचा का इंफेक्शन
तरबूज स्किन इंफेक्शन ठीक हो जाता है। इससे जलन-सूजन की समस्या दूर होती है। तरबूज से बने फेस पैक को त्वचा पर लगाने से कई समस्या दूर होती है।
ऐसे बनाएं फेस पैक
तरबूज के पल्प में 2 चम्मच दूध मिलाकर पेस्ट बनाएं और चेहरे पर 20 मिनट तक लगाकर रखने के बाद साफ कर लें। यह नेचुरल क्लींजर की तरह काम करेगा।
तरबूज और नींबू का फेस पैक
तरबूज के पल्प में नींबू का रस मिलाकर 15 मिनट चेहरे पर लगाने के बाद साफ पानी से धो लें। इससे चेहरे की डेड सेल खत्म होती है।
तरबूज और दही का फेस पैक
तरबूज के पल्प में दो चम्मच दही मिलाने के बाद चेहरे में 20 मिनट लगाकर रखें। बाद में साफ पानी से स्किन की सफाई कर लें।
मानसिक तनाव से जूझ रहे हैं तो ये वास्तु उपाय देंगे अपार शांति