कचरा समझकर कूड़े में न फेंके तरबूज का छिलका, सेहत के लिए खजाना


By Ritesh Mishra12, Apr 2025 05:30 PMnaidunia.com

गर्मी का सितम दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। भीषण गर्मी से बचने के लिए लोग तरबूज का काफी ज्यादा सेवन करते हैं। इसमें 90 प्रतिशत पानी की मात्रा पाई जाती है, जो शरीर को डिहाइड्रेशन से बचाता है।

तरबूज के छिलके के फायदे

तरबूज खाने के बाद बहुत से लोग उसके छिलके को बेकार समझ कर फेंक देते हैं। लेकिन इसके छिलके सेहत के लिए रामबाण है। चलिए जानते है इसका इस्तेमाल कैसे करें।

तरबूज के छिलके का हलवा

तरबूज के छिलकों का आप तरबूज के छिलके का आप एक बहुत ही टेस्टी हलवा बना सकते हैं। इसे खाने से सेहत टनाटन रहती है।

तरबूज के छिलके का हलवा कैसे बनाएं?

इसके लिए छिलके को साफ कर छोटा-छोटा काट लें। अब इसे पानी में उबालें। उबालने के बाद छिलके को पानी से निकालकर निचोड़ लें। अब कढ़ाई में घी गर्म कर उसमें छिलके डालकर भूनें। फिर एक हलवे में जाने वाली सभी सामग्री डाले।

तरबूज के छिलके से बनाएं जैम

आपको हैरानी होगी कि तरबूज के छिलके से टेस्टी जैम भी बनाया जा सकता है। इस जैम को आप लंबे समय तक फ्रिज में रख सकते हैं। यह आपके सेहत के लिए भी कमाल का है।

तरबूज के छिलके से जैम कैसे बनाएं?

इसके लिए आपको सबसे पहले तरबूज को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटना है। फिर एक पैन में कटा हुआ सेब, चीनी नींबू का रस और वनीला एक्सट्रैक्ट के साथ डालकर अच्छे से पकाना है। आपका जैम बनकर तैयार है।

तरबूज के छिलके की चटनी

तरबूज के छिलके की मदद से इसकी टेस्टी चटनी तैयार की जा सकती है। इसकी चटनी सेहत के लिए काफी फयदेमंद मानी जाती है।

कचरा समझकर कूड़े में न फेंके तरबूज का छिलका, सेहत के लिए खजाना। स्वास्थ्य से जुड़ी इसी तरह की खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com

खाने के बाद गर्म पानी पीने से क्या होता है?