पैसों की तंगी दूर करने के लिए जरूर करें ये 3 आसान उपाय


By Prakhar Pandey30, Sep 2023 08:33 AMnaidunia.com

आर्थिक तंगी

आर्थिक तंगी को दूर करने के लिए जरूरी हैं कि आप पर मां- लक्ष्मी की असीम कृपा बरसे। आइए जानते है सुबह उठकर किन उपायों को करने से आर्थिक तंगी दूर होगी?

मां-लक्ष्मी

अगर आप धन की कमी से जूझ रहे हैं, तो माता लक्ष्मी की पूजा- अर्चना करें। ज्योतिष उपायों से आप मां-लक्ष्मी को प्रसन्न करके आर्थिक समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं।

तुलसी की पूजा

तुलसी का पौधा मां-लक्ष्मी और भगवान विष्णु को अति प्रिय होता है। नियमित रूप से तुलसी मैया की सेवा करने से माता लक्ष्मी अति प्रसन्न होती है।

घी का दीपक

तुलसी जी की सेवा करने का साथ-साथ रोजाना उन्हें घी का दीपक जलाना न भूलें। ऐसा करने से मां- लक्ष्मी का कृपा आप पर बरसेगी। साथ ही, आपकी आर्थिक स्थिति में भी सुधार होगा।

साफ सफाई

साफ-सफाई से मां-लक्ष्मी का घर में आगमन होता है। घर के मुख्य द्वार को मां-लक्ष्मी सबसे पहले देखती है। यदि मुख्य द्वार गंदा हो तो माता लक्ष्मी नाराज होकर वापस चली जाती है।

मुख्य द्वार की सफाई

घर में मां-लक्ष्मी के आगमन के लिए मुख्य द्वार की सफाई अवश्य करें। सुबह उठकर स्मरण भगवान का स्मरण करते हुए घर के मेन डोर को साफ करें। मुख्य द्वार के आसपास आप रंगोली भी बना सकते है।

घर की साफ-सफाई

मुख्य द्वार के साथ-साथ आपके घर की साफ-सफाई से भी मां-लक्ष्मी आपके घर में खुशी-खुशी वास करती हैं। साफ-सफाई रखने वाले जातकों को मां सुख-समृद्धि का आशीर्वाद देती हैं।

शाम के समय

घर के मुख्य द्वार पर शाम के समय दीपक जलाने से कभी भी धन की कमी नहीं होती है। शाम के समय घर के मुख्य द्वार पर उजियारा करने से मां-लक्ष्मी बेहद प्रसन्न होती है।

धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

हर कार्य में होना है सफल, इस दिन जरूर रखें व्रत