हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे का खास महत्व होता है। आइए जानते है तुलसी की माला पहनने से आपको क्या-क्या फायदे मिलते है?
तुलसी की माला पहनते वक्त कुछ नियमों का पालन अवश्य करना चाहिए। ऐसा करने से ज्यादा से ज्यादा लाभ मिलता है।
तुलसी की माला का प्रयोग बेहद लाभकारी होता है। इस माला को धारण करने से जीवन में खुशहाली आती है। इसे धारण करने से तुलसी माता भी प्रसन्न होती है।
सनातन धर्म में, तुलसी को मां लक्ष्मी का रूप माना जाता है। ऐसे में तुलसी की माला धारण करने वाला व्यक्ति को कभी भी आर्थिक समस्या का सामना ही करना पड़ता है।
तुलसी की माला पहनने वाला व्यक्ति को कभी भी शराब, मांस आदि का सेवन नहीं करना चाहिए। इनका सेवन करने पर तुलसी की माला पहनने से लाभ प्राप्त नहीं होते है।
प्याज और लहसुन का सेवन भी तुलसी की माला धारण करने के बाद नहीं करना चाहिए। अगर आप तुलसी की माला पहनने के लाभ चाहते है तो सात्विक भोजन का सेवन करें।
प्रदोष काल में या फिर सोमवार, बुधवार या गुरुवार में कभी भी तुलसी की माला को धारण कर सकते है। रविवार या अमावस्या के दिन इसे धारण न करें। साथ ही, प्रेग्नेंसी के दौरान भी इस माला को नहीं पहनना चाहिए।
तुलसी की माला उतारने के बाद उसे गंगाजल से शुद्ध करके ही दोबारा पहनें। साथ ही, इस माला को पहनने से व्यक्ति को मानसिक शांति भी मिलती है।