किस हाथ में मदार की जड़ पहनने से व्यक्ति करोड़पति बनता है?


By Shivansh Shekhar14, Aug 2024 06:00 AMnaidunia.com

धन संबंधी समस्या

हरेक इंसान की यह इच्छा होती है कि वह अमीर बने और अपनी हरेक इच्छाओं को पूरा करे। लेकिन कई बार कड़े प्रयास और मेहनत के बाद भी लोग असफल हो जाते हैं।

धन लाभ के उपाय

ऐसे में आज हम आपको उन उपायों के बारे में बताएंगे, जिसे करने के बाद आपका जीवन धन्य हो सकता है। कभी भी आपको गरीबी भरे दिन नहीं देखने पड़ेंगे।

हरसिंगार का उपाय

हरसिंगार के बांदा को लाल कपड़े में लपेटकर तिजोरी में रख दें। ऐसा करने से कभी भी आपके यहां धन का अभाव नहीं होगा और आप धनवान बने रहेंगे।

शंखपुष्पी की जड़

शंखपुष्पी की जड़ रवि पुष्य नक्षत्र में लाकर इसे चांदी की डिब्बी में रख दें। यह धन समृद्धि का दायक होता है, जिसके उपाय से कभी पैसों की किल्लत नहीं होगी।

बहेड़ा वृक्ष की जड़

पुष्य नक्षत्र में बहेड़ा वृक्ष की जड़ तथा उसका एक पत्ता लाकर पैसे रखने वाले स्थान पर रख लें। इस उपाय को करने से कभी भी घर में दरिद्रता नहीं आएगी।

मदार की जड़

रवि पुष्य नक्षत्र में लाई गई मदार की जड़ को दाहिने हाथ में धारण कर लें। इससे आर्थिक तंगी से जल्द ही छुटकारा मिलेगा और घर में पैसों की बरसात होती रहेगी।

दूधी की जड़

यदि आप जीवनभर सुख समृद्धि चाहते हैं तो उसके लिए पुनर्वसु नक्षत्र में दूधी की जड़ लाकर शरीर में लगाएं। यह धन का सबसे बड़ा कारक माना जाता है।

डिसक्लेमर

इस लेख में दी गई सभी जानकारियां एक सामान्य मान्यताओं पर आधारित है जिसकी हम अपनी तरफ से कोई भी पुष्टि नहीं करते हैं।

धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

पार्टनर के हर सपने को पूरा करते हैं इस मूलांक के लड़के