इन दिनों लोगों में सिनेमा के अलावा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्में और सीरीज देखने का क्रेज बढ़ता जा रहा है।
ओटीटी के अलग-अलग प्लेटफार्म पर यूपी पर आधारित क्राइम वेब सीरीज मौजूद हैं। इन सीरीजों में यूपी के क्राइम को दिखाया गया है।
उत्तर प्रदेश पर आधारित सबसे धमाकेदार वेब सीरीज की बात करें तो वो पंकज त्रिपाठी की मिर्जापुर है। ओटीटी पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाली सीरीज है।
रंगबाज यूपी के शहर गोरखपुर की कहानी है।कहानी गोरखपुर के कुख्यात गैंगस्टर और मोस्ट वांटेड क्रिमिनल श्री कुमार शुक्ला से प्रेरित है।
भौकाल की कहानी एसएसपी नवनीत सिकेरा से प्रेरित है। इस सीरीज में दिखाया गया है कैसे उन्होंने मुजफ्फरनगर से गुंडाराज को खत्म किया था।
विरोध भी उत्तर प्रदेश पर आधारित वेब सीरीज है। इस सीरीज में अवैध खनन के कारोबार को दिखाया गया है।
रक्तांचल वेब सीरीज उत्तर प्रदेश के 80 दशक की घटनाओं पर आधारित है। इस सीरीज के दो सीजन है जिसको एमएक्स प्लेयर पर देखा जा सकता है।