मांगलिक दोष किस उम्र में समाप्‍त होता है?


By Prakhar Pandey07, Jun 2024 08:43 PMnaidunia.com

शादी के बंधन में बंधने से पहले और रिश्तों के बीच सामंजस्य बनाए रखने के लिए शादी से पहले कुंडली मिलाना जरुरी होता है। इससे किसी भी तरह के दोषों का पता लगाकर उसे दूर किया जा सकता है।

कुंडली मिलाना क्यों जरूरी है?

किसी नए रिश्ते में प्रवेश करने के लिए कई बातें जानना जरूरी होती है। ऐसे में कुंडली मिलाना रिश्तों की मजबूती का आधार माना जाता है।

मांगलिक दोष कब खत्म होता है?

कुंडली में मांगलिक दोष 28 साल की उम्र तक ही रहता है। यह बात सबके लिए एक जैसी नहीं होती है और मांगलिक दोष की अवधि राशि के अनुसार भी तय की जाती है।

कुंडली में मांगलिक दोष कब होता है?

जब मंगल जन्म कुंडली के 1,4,7,8, और 12 वें घर में होता है, तब जातक को मांगलिक माना जाता है। इसका प्रभाव 28 वर्ष की आयु तक ज्यादा होता है।

कब करें शादी?

लड़का या लड़की में से कोई एक मांगलिक है या दोनों की उम्र 28 वर्ष से ऊपर है, तो मांगलिक दोष नहीं माना जाएगा। 28 वर्ष के बाद मांगलिक दोष समाप्त हो जाता है।

मांगलिक दोष कैसे पता चलता है?

कुंडली में जब मंगल प्रथम, चतुर्थ, सप्तम, अष्टम या द्वादश भाव में विराजमान होता है, तब व्यक्ति मांगलिक होता है।

शुभ है या अशुभ?

वैदिक ज्योतिष के अनुसार, मांगलिक दोष को खतरनाक दोषों में से एक माना जाता है। लड़का-लड़की दोनों में से किसी एक की कुंडली में मंगल दोष मौजूद हो, तो इसे बेहद अशुभ माना जाता है।

मांगलिक दोष की काट

अगर मंगल योगकारक है, तो भी मांगलिक दोष समाप्त हो जाता है। सप्तम भाव का स्वामी मंगल के साथ अपने घर में है तो मांगलिक दोष प्रभावहीन हो जाएगा।

अब तो समझ में आ गया होगा कि मांगलिक दोष किस उम्र में समाप्‍त होता है? एस्‍ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

शनिवार को पीपल के पेड़ की पूजा कैसे करें?