पक्षियों को खिलाएं दाने, चंद दिनों में बदल जाएगी कुंडली


By Shivansh Shekhar18, Sep 2023 03:48 PMnaidunia.com

पक्षियों को खिलाएं दाने

धार्मिक शास्त्रों में यह बताया गया है कि अगर हम नियमित रूप से पक्षियों को दाने खिलाते हैं तो उसका पॉजिटिव असर हमारी कुंडली पर पड़ता है।

मिलता है शुभ फल

अगर रोजाना हम पक्षियों को दाने या पानी देते हैं तो हमारा जीवन सुख-शांति से भर जाता है। ऐसे में आइए जानते हैं कि पक्षियों की सेवा करने से क्या-क्या शुभ फल मिलते हैं।

शनि देव की कृपा

अगर नियमित तौर पर आप पक्षियों को दाने खिलाते हैं तो आपकी कुंडली के दोष दूर होते हैं और शनि देव की कृपा आपके ऊपर बरसने लगती है।

राहु-केतु की महादशा से मुक्ति

आपकी कुंडली में यदि राहु और केतु की महादशा हो तो आपको रोजाना पक्षियों को पानी देने के साथ-साथ बाजरा भी देना चाहिए।

गृह क्लेश दूर

ऐसी मान्यता है कि पक्षियों को पानी पिलाने से उनकी प्यास बुझती है, तो आपके आंगन में शांति आती है और गृह क्लेश भी दूर होता है।

गृह क्लेश दूर

ऐसी मान्यता है कि पक्षियों को पानी पिलाने से उनकी प्यास बुझती है, तो आपके आंगन में शांति आती है और गृह क्लेश भी दूर होता है।

संतान प्राप्ति के लिए

अगर आपका कोई संतान नहीं है तो नियमित तौर पर आपको पक्षियों की सेवा करना चाहिए। इससे जल्द भगवान प्रसन्न होंगे और संतान की प्राप्ति होगी।

नए घर का सपना पूरा

ऐसी मान्यता है कि नियमित रूप से अगर आप पक्षियों को दाने देते हैं तो नया घर खरीदने का सपना जल्द ही पूरा हो सकता है।

मानसिक तनाव दूर

ऐसा कहा जाता है कि पक्षियों को पानी के साथ-साथ चावल के दाने खिलाने से सभी मानसिक तनाव दूर होती है और जीवन खुशहाल बनती है।

धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

शानिदेव के प्रिय इस पौधे को घर की इस दिशा में लगाएं, होगी बरकत