पितृदोष होने पर दिखते हैं ये लक्षण, संतान-सुख में आती हैं ये बाधाएं


By Prakhar Pandey14, Apr 2024 07:16 PMnaidunia.com

पितृदोष

पितृ दोष लगने के कई कारण होते है। सबसे मुख्य कारणों में यह माना जाता है कि अगर किसी व्यक्ति की मृत्यु के बाद विधि-विधान से अंतिम संस्कार न किया जाए तो पितृ दोष लगता है। आइए जानते है पितृ दोष होने पर क्या लक्षण दिखते है?

अकाल मृत्यु

अकाल मृत्यु होने पर भी व्यक्ति से जुड़े परिवार की आने वाली कई पीढ़ियों को पितृ दोष झेलना पड़ता है। इसके लक्षणों से मुक्ति पाने के लिए जीवन भर उपाय करने पड़ते है।

कैसे होते है लक्षण?

पितृ दोष होने पर व्यक्ति को संतान प्राप्ति में बाधा आती है। संतान हो तो विकलांग, चरित्रहीन, मंदबुद्धि अथवा बच्चे होकर मर जाना भी पितृदोष का संकेत होता है।

नौकरी और व्यवसाय

पितृदोष होने पर नौकरी में बाधा, व्यवसाय में हानि, बरकत न होना आदि शामिल है। परिवार में एकता न होना और अशांति होना भी पितृदोष के लक्षण होते है।

लंबी बीमारी

घर के सदस्यों में एक या अधिक लोगों का स्वास्थ्य खराब होना और इलाज करवाने पर ठीक न होना भी पितृदोष का लक्षण होता है। घर में बच्चों के विवाह में बाधा आना भी पितृदोष का लक्षण होता है।

धोखा और दुर्घटना

पितृदोष होने पर अपनों के जरिए धोखा मिलता है। साथ ही, मांगलिक कार्यों में विघ्न और दुर्घटना होना आदि भी पितृदोष का लक्षण होता है।

प्रेत बाधा

घर में पितृ दोष होने पर परिवार के सदस्यों में किसी पर प्रेत-बाधा आदि होने की आशंका रहती है। साथ ही , घर में हमेशा तनाव और क्लेश भी रहता है।

ये हो सकती है वजह

पितृदोष होनी की वजह धर्म विरुद्ध आचरण, पितरों का विधिवत संस्कार, श्राद्ध न होना और वृक्ष, फल लदे, पीपल, वट इत्यादि कटवाना भी इसी के लक्षण में आता है।

अगर आपको पितृ दोष से जुड़ी यह स्टोरी पसंद आई तो ऐसी ही धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com

सूखी तुलसी से धन लाभ कैसे होगा?