हिंदू धर्म में मंगलवार का दिन हनुमानजी को समर्पित है और इस दिन विधि-विधान से पूजा करने पर हनुमान जी की कृपा प्राप्त होती है। आइए जानते हैं कि पितृ दोष से मुक्ति के लिए मंगलवार को किस रंग के कपड़े पहने-
मंगलवार का दिन मंगल ग्रह को समर्पित है और लाल रंग हनुमान जी को बेहद प्रिय है। मंगल ग्रह का रंग भी लाल है।
पितृदोष से मुक्ति के लिए मंगलवार की रात लाल कपड़े पहनकर हनुमान जी पूजा करने के लिए कहा जाता है।
मंगलवार के दिन लकड़ी के पटले को बिछाकर उसपर हनुमान जी की मूर्ति स्थापित करें और उनका ध्यान करें। ऐसा करने से पितृ दोष से मुक्ति मिलती है।
मंगलवार के दिन गरीबों और जरूरतमंदों में दान करने से पितृ दोष से मुक्ति मिलती है। साथ ही, इससे सुख-शांति का वास होता है।
मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा करते समय उन्हें गुड़ का भोग लगाएं और इससे पितृ दोष से मुक्ति मिलती है।
लेख में दी गई सभी जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित है जिसकी हम अपनी तरफ से कोई भी पुष्टि नहीं करते हैं।
पितृ दोष से मुक्ति के लिए मंगलवार को लाल रंग के कपड़े पहने। एस्ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM