इस रंग का होगा बेडरूम, तो जीवन में आएगा रोमांस


By Ayushi Singh10, Dec 2024 03:33 PMnaidunia.com

हर रंग की अपनी खासियत होती है,जो जीवन पर प्रभाव डालती है। वास्तु के अनुसार बेडरूम के रंगों का चयन करना चाहिए। आइए जानते हैं कि इस रंग का होगा बेडरूम, तो जीवन में आएगा रोमांस-

गुलाबी रंग

बेडरूम में गुलाबी रंग का कलर करवाते हैं,तो इससे जीवन में रोमांस बढ़ता है। साथ ही, वैवाहिक जीवन में खुशहाली बनी रहती है।

रोमांस का प्रतीक

गुलाबी रंग को रोमांस का प्रतीक माना जाता है और इससे पति-पत्नी के रिश्ते मजबूत होते हैं।

दूर होते हैं क्लेश

बेडरूम में गुलाबी रंग करवाने से जीवन में चल रहे क्लेश दूर होते हैं और इससे आपसी प्रेम भी बढ़ता है।

रिश्ता होता है गहरा

बेडरूम में गुलाबी रंग का कलर करवाने से जीवनसाथी के साथ रिश्ता गहरा होता है और शांति का वास होता है।

सकारात्मक ऊर्जा का संचार

बेडरूम में गुलाबी रंग का कलर करवाने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और इससे सुख-समृद्धि का वास होता है।

दूर होता है तनाव

बेडरूम में गुलाबी रंग का कलर करवाने से तनाव दूर होता है और इससे मानसिक शांति भी मिलती है।

गुलाबी रंग का बेडरूम होने से जीवन में रोमांस आएगा। एस्‍ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

घर में गेंदे के फूल इस दिशा में लगाने से गृहक्लेश होगा दूर