बार-बार प्यास लगना किन बीमारियों का लक्षण है?


By Arbaaj22, Jan 2025 02:58 PMnaidunia.com

शरीर के लिए पानी जरूरी होता है। लेकिन अगर पानी पीने के थोड़े-थोड़े देर में प्यास लगती है, तो यह संकेत के लिहाज से ठीक नहीं है।

बार-बार प्यास लगना

जब प्यास लगती है, तो शरीर को यह संकेत मिलता है कि पानी की कमी हो रही है। लेकिन बार-बार प्यास लग रही है, तो कुछ बीमारियों के संकेत हो सकते हैं।

प्यास लगना किन बीमारियों का लक्षण है?

पानी पीने के बाद भी किसी को बार-बार प्यास लगती हैं, तो ये कुछ गंभीर बीमारियों का संकेत हो सकता है, जो आपको पता न हो।

डिहाइड्रेशन की समस्या

बार-बार प्यास लगना डिहाइड्रेशन की समस्या का संकेत हो सकता है यानी आपके शरीर को पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं मिल रहा है।

डायबिटीज की समस्या

अगर किसी को बार-बार प्यास लग रही हैं, तो उसे डायबिटीज की समस्या हो सकती है। आपका खून में शुगर का लेवल कम या ज्यादा हो सकता है।

हार्ट से जुड़ी समस्याएं

बार-बार प्यास लगना हार्ट से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं। खासकर ज्यादा प्यास ब्लड प्रेशर के मरीजों को लगती है।

खून की कमी

शरीर में हीमोग्लोबिन की कमी के कारण एनीमिया की स्थिति पैदा होती है। यह समस्या खासकर महिलाओं में ज्यादा होती है।

बार-बार प्यास लगना इन बीमारियों का लक्षण माने जाते हैं। हेल्थ की और खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

सोते समय पास न रखें 4 चीजें, सेहत पर पड़ता है असर