शरीर के लिए पानी जरूरी होता है। लेकिन अगर पानी पीने के थोड़े-थोड़े देर में प्यास लगती है, तो यह संकेत के लिहाज से ठीक नहीं है।
जब प्यास लगती है, तो शरीर को यह संकेत मिलता है कि पानी की कमी हो रही है। लेकिन बार-बार प्यास लग रही है, तो कुछ बीमारियों के संकेत हो सकते हैं।
पानी पीने के बाद भी किसी को बार-बार प्यास लगती हैं, तो ये कुछ गंभीर बीमारियों का संकेत हो सकता है, जो आपको पता न हो।
बार-बार प्यास लगना डिहाइड्रेशन की समस्या का संकेत हो सकता है यानी आपके शरीर को पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं मिल रहा है।
अगर किसी को बार-बार प्यास लग रही हैं, तो उसे डायबिटीज की समस्या हो सकती है। आपका खून में शुगर का लेवल कम या ज्यादा हो सकता है।
बार-बार प्यास लगना हार्ट से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं। खासकर ज्यादा प्यास ब्लड प्रेशर के मरीजों को लगती है।
शरीर में हीमोग्लोबिन की कमी के कारण एनीमिया की स्थिति पैदा होती है। यह समस्या खासकर महिलाओं में ज्यादा होती है।
बार-बार प्यास लगना इन बीमारियों का लक्षण माने जाते हैं। हेल्थ की और खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ