दीपक की बाती का पूरा जल जाना क्या संकेत देता है?


By Arbaaj06, Feb 2024 01:06 PMnaidunia.com

दीपक जलाना

हिंदू धर्म में दीपक जलाना बेहद ही शुभ और फलदायी माना जाता है। घर में दीपक जलाने से सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है।

दीपक की बाती

किसी भी पूजा में बिना दीपक को जलाएं संपन्न नहीं माना जाता है, लेकिन क्या आपको पता है कि दीपक की पूरी बाती जलाने का क्या अर्थ होता है।

मिलते हैं संकेत

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर आप दीपक जला रहे है और उसकी बाती पूरी जल जाती है, तो यह शुभ संकेतों की ओर इशारा होता है।

दुश्मनों से छुटकारा

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार दीपक की बाती पूरी तरह से जलाने का संकेत होता है कि आपको दुश्मनों से छुटकारा मिलने वाला है।

भगवान की कृपा

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार दीपक की बाती जलाने का एक अर्थ यह भी होता है कि देवी-देवता की कृपा आप पर बनी हुई है।

इच्छा होगी पूरी

इसका एक है भी संकेत माना जाता है कि आपकी कोई अधूरी इच्छा जल्द ही पूरी होने वाली है इसलिए दीपक की बाती पूरी जलाना शुभ होता है।

आर्थिक लाभ

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार के दीपक की बाती जलाने का यह भी 1 संकेत होता है कि आपको जल्द ही आर्थिक लाभ मिलने वाला है।

धर्म और अध्यात्म की खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

फिटकरी से नजर दोष कैसे दूर करें?