नींद में डरने का क्या मतलब है?


By Ayushi Singh23, Jan 2025 12:30 PMnaidunia.com

दिनभर की भागदौड़ में व्यक्त रात में चैन से सो पाता है, लेकिन कुछ लोगों की आदत होती है कि वह डर जाते हैं। आइए जानते हैं कि नींद में डरने का क्या मतलब है-

बुरा सपना देखना

अगर रात में सोते समय डर जाते हैं तो इसका मतलब है कि कोई बुरा सपना देखा होगा जिसकी वजह से इंसान डर जाता है।

हो सकती है बीमारी

अक्सर लोग कोई बीमारी हो सकती है कि वह रात में सोते समय डर जाते हैं और सहम भी जाते हैं।

उठने की आदत

नींद में डरने की वजह नींद में चलने या घबराकर उठने की आदत भी हो सकती है। ऐसा किसी बुरे सपने देखने पर होता है।

हो सकता है तनाव

अक्सर लोगों के जीवन में बहुत तनाव होता है जो वह सपने में देखते हैं, जिसके कारण सोते समय वह डर जाते हैं।

समय में बदलाव

रात के सोने में बदलाव होने की वजह से भी लोग रात में डर जाते हैं, जिसके कारण उनकी खराब होती है।

नींद की कमी

माना जाता है कि नींद में डरने की वजह नींद की कमी या ज्यादा थकान भी हो सकती है। साथ ही, जगह बदलने पर भी ऐसा होता है।

इन कारणों से लोग नींद में डरते हैं। एस्ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

26 जनवरी को बनेगा नवपंचम योग, खुलेगा इन राशियों का भाग्य