सुबह घर के पास तितली आना किन बातों का संकेत देता है?


By Ayushi Singh03, May 2025 07:00 AMnaidunia.com

सुबह जीवों का दिखना बेवजह नहीं होता है। शास्त्रों में इसे शकुन और अपशकुन से जोड़कर देखा जाता है। आइए जानते हैं कि सुबह घर के पास तितली आना किन बातों का संकेत देता है-

माना जाता है शुभ संकेत

सुबह घर के पास तितली आना शुभ संकेत माना जाता है, जो जीवन में सुख-समृद्धि के आगमन को दर्शाता है।

सकारात्मक ऊर्जा का संचार

सुबह घर के पास तितली का आना सकारात्मक ऊर्जा लाता है और धन-संपत्ति में वृद्धि का संकेत देता है।

खुशियों का आगमन

माना जाता है कि सुबह घर के पास तितली का आने से घर-परिवार में खुशियों का आगमन होता है और माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है।

शुभ समाचारों का संकेत

सुबह घर के पास तितली का आना शुभ समाचारों का संकेत देती है और इससे गृहस्थ जीवन में सुख-शांति बनी रहती है।

रंग-बिरंगी तितली का आना

रंग-बिरंगी तितली का आना विशेष रूप से विवाहित लोगों के लिए शुभ माना जाता है और इससे उनके जीवन में प्रेम बना रहता है।

काले रंग की तितली का दिखना

अगर सुबह-सुबह काले रंग की तितली दिखाई देती है तो इसका मतलब है कि करियर और व्यापार में फायदा मिल सकता है।

सुबह घर के पास तितली आना इन बातों का संकेत देता है। एस्‍ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

जीवन में होगी तरक्की, घर की इस दिशा में लगाएं नींबू का पेड़