छिपकलियां सभी के घर में होती हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं, अगर घर में ज्यादा छिपकलियां के होने का क्या मतलब होता है-
ज्योतिष के मुताबिक अगर आपके घर में ज्यादा छिपकलियां हैं, तो यह नकारात्मक शक्तियों के कारण हो सकता है।
घर में ज्यादा छिपकलियों के होने की वजह से घर में आपसी कलह, लड़ाई या मतभेद होने की संभावना बढ़ जाती है।
छिपकलियों का ज्यादा होना राहु और केतु जैसे ग्रहों के दोष या भविष्य में अशुभ घटनाओं का संकेत हो सकता है।
घर में छिपकलियों का ज्यादा होना वास्तु दोष के होने का संकेत करता है। इसलिए, इसे जल्द ठीक कराने के लिए उपाय करें।
बार-बार घर में ज्यादा छिपकलियों का दिखना आर्थिक तंगी, व्यापार में नुकसान और धन हानि का संकेत हो सकता है।
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक घर में ज्यादा छिपकलियों का होना इस ओर संकेत करता है कि परिवार के लोगों की तबीयत खराब हो सकती है।
घर में ज्यादा छिपकली होने से अशुभ फल मिल सकते हैं। यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए दी गई है, ऐसी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें naidunia.com