घर में ज्यादा छिपकली होने का क्या मतलब होता है?


By Ram Janam Chauhan06, Dec 2024 07:24 PMnaidunia.com

छिपकलियां सभी के घर में होती हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं, अगर घर में ज्यादा छिपकलियां के होने का क्या मतलब होता है-

नकारात्मक शक्तियों का प्रतीक

ज्योतिष के मुताबिक अगर आपके घर में ज्यादा छिपकलियां हैं, तो यह नकारात्मक शक्तियों के कारण हो सकता है।

घर में कलेश

घर में ज्यादा छिपकलियों के होने की वजह से घर में आपसी कलह, लड़ाई या मतभेद होने की संभावना बढ़ जाती है।

ग्रह दोष होना

छिपकलियों का ज्यादा होना राहु और केतु जैसे ग्रहों के दोष या भविष्य में अशुभ घटनाओं का संकेत हो सकता है।

वास्तु दोष का असर

घर में छिपकलियों का ज्यादा होना वास्तु दोष के होने का संकेत करता है। इसलिए, इसे जल्द ठीक कराने के लिए उपाय करें।

आर्थिक तंगी

बार-बार घर में ज्यादा छिपकलियों का दिखना आर्थिक तंगी, व्यापार में नुकसान और धन हानि का संकेत हो सकता है।

तबीयत खराब होना

ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक घर में ज्यादा छिपकलियों का होना इस ओर संकेत करता है कि परिवार के लोगों की तबीयत खराब हो सकती है।

घर में ज्यादा छिपकली होने से अशुभ फल मिल सकते हैं। यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए दी गई है, ऐसी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें naidunia.com

रात में न काटें नाखून, बढ़ता है क्लेश