घर में कौए आना और अचानक से बोलना घर के लिए कई तरह के संकेत देता है। आइए जानते हैं कि कौए का बोलना घर में क्या संकेत देता है-
अगर कौए घर के आंगन या छत पर बोलता है तो इसका मतलब है कि आपके घर में मेहमान का आगमन हो सकता है और अतिथियों का आगमन शुभ व भाग्यशाली होता है।
घर पर सूर्योदय के समय कौए बोलता है तो यह विशेष रूप से शुभ संकेत माना जाता है। इसका मतलब है कि जीवन में आर्थिक स्थिति मजबूत होने वाली है और इससे सुख-समृद्धि बनी रहेगी।
कौए अपनी आवाज के माध्यम से शुभ समाचार का संकेत देता है। अगर कौए रोटी का टुकड़ा या तिनका लेकर घर के आसपास उड़ता है तो इसे शुभ संकेत माना जाता है।
माना जाता है कि कौए का अचानक से जोर-जोर से चिल्लाना एक शुभ संकेत माना जाता है और यह संकट की तरफ इशारा तरफ करती है।
कहा जाता है कि कौए का चिल्लाना कलह का संकेत भी माना जाता है और इससे परिवार में मतभेद हो सकता है या तनाव की परिस्थिति बन सकती है।
लेख में दी गई सभी जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित है जिसकी हम अपनी तरफ से कोई भी पुष्टि नहीं करते हैं।
कौए का बोलना घर में इन बातों का संकेत देता है। एस्ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM