हिंदू धर्म में पशु-पक्षियों को शुभ माना जाता है। ये जीवन में आने वाले शुभ और अशुभ घटना के बारे में संकेत देते हैं। आइए जानते हैं कि छत पर बार-बार कौआ आना किस बात का संकेत देता है-
छत पर बार-बार कौआ आना घर में नए मेहमान का आने का संकेत देता है और इससे खुशहाली भी आती है।
अगर घर से रोजगार की तलाश में निकले हैं और आपको कौआ दिख जाता है, तो इसे शुभ माना जाता है। जीवन में सफलता के संकेत मिलते हैं।
अगर कौआ मिठाई लेकर उड़ जाता है, तो यह शुभ माना जाता है। क्योंकि इससे नवविवाहित के जीवन में संतान की प्राप्ति होती है।
अगर घर के भरे बर्तन में पानी में कौआ उछल–कूद करता है, तो इससे माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है और धन लाभ के योग बनते हैं।
ऐसा माना जाता है कि अगर कौआ रोजाना आकर खाते-पीते हैं और प्रसन्न होकर जाते हैं, तो घर में किसी प्रकार की पैसों की कमी नहीं होती है।
किसी काम के लिए निकले हैं और कौआ चोंच में मीठा फल दबाए हुए दक्षिण से उत्तर या पश्चिम से पूर्व की ओर जाता है, तो इससे जीवन में सारे कार्य सफल होते हैं।
छत पर बार-बार कौआ आना इन बातों का संकेत देता है। एस्ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM