सिंदूर का फैलना किन बातों का संकेत मिलता है?


By Ayushi Singh16, Nov 2024 07:05 AMnaidunia.com

हिंदू धर्म में सिंदूर का विशेष महत्व है और इसे सुहागिन महिलाएं अपने मांग में लगाती है। आइए जानते हैं कि सिंदूर का फैलना किन बातों का संकेत मिलता है-

माना जाता है अशुभ

अगर सिंदूर मांग में भरते समय फैल जाता है, तो इसे अशुभ माना जाता है और इसका प्रभाव जीवन पर पड़ता है।

आते हैं नकारात्मक विचार

मांग में भरते समय सिंदूर फैल जाता है, तो उस सिंदूर से दोबारा मांग न भरें। इससे कई नकारात्मक विचार दिमाग में आते हैं।

पीपल के पेड़ के नीचे रखें

अगर जिस सिंदूर से मांग भरते हैं और फैल जाता है, तो उस सिंदूर को पीपल के पेड़ के नीचे रख दें। इससे इसका अपमान नहीं होगा।

होते हैं क्लेश

सिंदूर मांग में लगाते समय फैल जाता है, तो इससे वैवाहिक जीवन में क्लेश बढ़ता है और समस्या आती है।

होता है तनाव

सिंदूर मांग में लगाते समय फैल जाता है, तो इससे जीवन में तनाव पैदा होता है और मानसिक अशांति बनी रहती है।

आती है परेशानियां

सिंदूर मांग में लगाते समय  फैल जाता है, तो इससे जीवन में कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है और कष्ट झेलना पड़ता है।

सिंदूर का फैलना इन बातों का संकेत मिलता है। एस्‍ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

रोज आने वाले सपने क्या कोई संकेत देते हैं?