हिंदू धर्म में सिंदूर का विशेष महत्व है और इसे सुहागिन महिलाएं अपने मांग में लगाती है। आइए जानते हैं कि सिंदूर का फैलना किन बातों का संकेत मिलता है-
अगर सिंदूर मांग में भरते समय फैल जाता है, तो इसे अशुभ माना जाता है और इसका प्रभाव जीवन पर पड़ता है।
मांग में भरते समय सिंदूर फैल जाता है, तो उस सिंदूर से दोबारा मांग न भरें। इससे कई नकारात्मक विचार दिमाग में आते हैं।
अगर जिस सिंदूर से मांग भरते हैं और फैल जाता है, तो उस सिंदूर को पीपल के पेड़ के नीचे रख दें। इससे इसका अपमान नहीं होगा।
सिंदूर मांग में लगाते समय फैल जाता है, तो इससे वैवाहिक जीवन में क्लेश बढ़ता है और समस्या आती है।
सिंदूर मांग में लगाते समय फैल जाता है, तो इससे जीवन में तनाव पैदा होता है और मानसिक अशांति बनी रहती है।
सिंदूर मांग में लगाते समय फैल जाता है, तो इससे जीवन में कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है और कष्ट झेलना पड़ता है।
सिंदूर का फैलना इन बातों का संकेत मिलता है। एस्ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM