शमी के पत्तों का पीला पड़ना किन बातों का संकेत देता है?


By Ayushi Singh15, Oct 2024 05:13 PMnaidunia.com

हिंदू धर्म में शमी के पौधे का विशेष महत्व है। इसे पौधे में भगवान शिव और शनिदेव का वास माना जाता है। आइए जानते हैं कि शमी के पत्तों का पीला पड़ना किन बातों का संकेत देता है-

धन हानि का सामना

शमी के पत्तों का पीला पड़ना धन हानि का संकेत मिलता है और इससे आर्थिक स्थिति भी कमजोर होती है।

माना जाता है अशुभ

शमी के पत्तों का अचानक पीला पड़ना अशुभ माना जाता है। इससे जीवन में कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

आने वाली है परेशानी

वास्तु के अनुसार शमी का पत्ता पीला पड़ने लग जाए तो इसका मतलब है कि जीवन में कोई बड़ी परेशानी आने वाली है।

शनि की खराब स्थिति

शमी के पत्तों का पीला पड़ने से कुंडली में शनि की स्थिति खराब होने का संकेत मिलता है। इस पेड़ में शिव जी का वास माना जाता है।

काम में बाधा

शमी के पत्तों का पीला पड़ने से जीवन में कई कामों में बाधा का सामना करना पड़ता है, जिससे सफलता भी हाथ नहीं लगती है।

अशुभ समाचार

शमी के पत्तों का पीला पड़ना से जीवन में अशुभ समाचार मिलने का संकेत मिलता है और इससे घर की खुशियां भी चली जाती है।

शमी के पत्तों का पीला पड़ना इन बातों का संकेत देता है। एस्‍ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

घर में पीतल का कछुआ रखने के फायदे