होलिका दहन में नमक डालने से क्या होता है?


By Ayushi Singh06, Mar 2025 11:19 AMnaidunia.com

हिंदू धर्म में होलिका दहन का विशेष महत्व है और इस दिन रात में उपाय करने से जीवन में लाभ प्राप्त होता है। आइए जानते हैं कि होलिका दहन में नमक डालने से क्या होता है-

दूर होती है नकारात्मक शक्तियां

होलिका दहन की अग्नि में नमक डालने से नकारात्मक शक्तियां दूर होती है और इससे सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।

नौकरी में तरक्की

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, होलिक दहन की अग्नि में नमक डालने से नौकरी में तरक्की मिलती है और इससे जीवन में आगे बढ़ते हैं।

सुख-समृद्धि का वास

होलिका दहन के दिन अग्नि में नमक डालने से घर-परिवार में सुख-समृद्धि का वास होता है और इससे खुशियों का आगमन होता है।

व्यापार में लाभ

होलिका दहन के दिन अग्नि में नमक डालने से व्यापार में लाभ मिलता है और इससे नया काम शुरु करने के आयाम भी प्राप्त होते हैं।

बनी रहती है सुख-शांति

होलिका दहन के दिन अग्नि में नमक डालने से पारिवारिक क्लेश दूर होते हैं और ऐसा करने से घर-परिवार में सुख-शांति बनी रहती है।

दूर होती है दरिद्रता

होलिका दहन के दिन अग्नि में नमक डालने से जीवन में चल रही दरिद्रता दूर होती है। इससे धन से संबंधित लाभ भी होते हैं।

इन कारणों से होलिका दहन में नमक डालना चाहिए। एस्‍ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

Chaitra Navratri 2025: माता की चौकी किस दिशा में स्थापित करें?