शास्त्रो में कई उपाय बताए गए हैं, जिसकी मदद से घर में सुख-शांति का वास हो पाता है। उन्हीं में से एक तेज पत्ता और लौंग का जलाना है।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, रात में सोने से पहले तेज पत्ता और लौंग जलाने बहुत ही फायदेमंद और फलदायी साबित होता है।
रात में सोने से पहले तेज पत्ता और लौंग जलाने से आर्थिक स्तिथि में सुधार आने लगता है। धन प्राप्ति के योग बनने लगते हैं।
अगर आप घर के सदस्यों को बुरी नजरों से बचाना चाहते हैं, तो रात में सोने से पहले तेज पत्ता और लौंग जलाना चाहिए।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, रात में सोने से पहले तेज पत्ता और लौंग जलाने से घर में सुख-शांति का वास होता है। साथ ही, गृह क्लेश भी दूर होता है।
अगर आप बुरे सपने देखते हैं, तो रात में सोने से पहले तेज पत्ता और लौंग जलाएं। इसे जलाने से बुरे सपनों से निजात मिल सकती हैं।
इस उपाय को करने के लिए रात में 1 तेज पत्ते पर कुछ लौंग की कलियां डालें और अग्नि में डालकर जला दें। ध्यान रखें कि तेज पत्ता और लौंग टूटा हुआ न हो।
लेख में दी गई सभी जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित है जिसकी हम अपनी तरफ से कोई भी पुष्टि नहीं करते हैं।