तितली आसन करने से क्या होता है?


By Arbaaj26, May 2025 05:34 PMnaidunia.com

यह एक योगासन है, जो कई समस्याओं में फायदेमंद साबित होती है। आइए जानते हैं कि तितली आसन करने से क्या होता है?

तितली आसन करने का तरीका

पहले मैट पर सुखासन में बैठें। दोनों पैरों के तलवों को आपस में चिपकाने की कोशिश करें। हाथों से दोनों पैरों की उंगलियों को पकड़ें। टनों को ऊपर-नीचे करते हुए सांस की गति पर ध्यान दें। जब घुटनों को ऊपर करें, तो सांस लें और नीचे जमीन को स्पर्श करते समय सांस छोड़ें।

पाचन संबंधी समस्याएं दूर

अगर आपका पेट ठीक नहीं रहता हैं, तो तितली आसन करना चाहिए। इस आसन को करने से पाचन से जुड़ी समस्याएं कम होती है।

थकान दूर करे

लंबे समय तक एक जगह बैठकर काम करने से शरीर काफी थका महसूस करता है। इस थकान को दूर करने के लिए तितली आसन करना चाहिए।

पीठ दर्द से छुटकारा

पीठ में दर्द होने पर भी इस आसन को कर सकते हैं। तितली आसन करने से पीठ के दर्द से काफी जल्दी राहत मिलने लगती है।

तनाव होता है कम

अगर आप ऐसा काम करते हैं जिसकी वजह से काफी तनाव लेना पड़ता है, तो तितली आसन करें। यह आसन तनाव को कम करने में मदद करता है।

तितली आसन करने से पहले ध्यान रखें

इस आसन को करने से आपके शुरूआती दिनों में कूल्हों, घुटनों और रीढ़ की हड्डी में दर्द बढ़ सकता है, क्योंकि इन जगहों पर असर पड़ता है।

तितली आसन शरीर और सेहत के लिए फायदेमंद होता है। लाइफस्टाइल की खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें NAIDUNIA.COM के साथ

दिमाग की नसों में सिकुड़न होने पर दिखने वाले 6 संकेत