वटवृक्ष की जड़ को मंदिर में रखने से क्या होता है?


By Ayushi Singh20, Oct 2024 08:57 AMnaidunia.com

हिंदू धर्म में वटवृक्ष के पेड़ का विशेष महत्व है। इसकी पूजा करने से जीवन के सारी समस्या दूर होती है। आइए जानते हैं कि वटवृक्ष की जड़ को मंदिर में रखने से क्या होता है-

आती है सुख-समृद्धि

वटवृक्ष की जड़ को मंदिर में रखने से घर में सुख-समृद्धि आती है और शांति भी बनी रहती है। खुशियों का आगमन भी होता है।

वैवाहिक जीवन रहता है खुशहाल

वटवृक्ष की जड़ को मंदिर में रखने से वैवाहिक जीवन  खुशहाल रहता है और इससे आपसी प्रेम भी बढ़ता है।

प्राप्त होती है कृपा

वटवृक्ष की जड़ को मंदिर में रखने त्रिदेवों की कृपा प्राप्त होती है और इससे वह घर में भी वास करते हैं।

मिलती है मानसिक शांति

वटवृक्ष की जड़ को मंदिर में रखने मानसिक शांति मिलती है और जीवन के सारे तनाव भी दूर होते हैं।

पूर्ण होती है मनोकामना

वटवृक्ष की जड़ को मंदिर में रखने से त्रिदेव अपने भक्तों की सारी मनोकामना पूर्ण करते हैं और आशीर्वाद भी बनाए रखते हैं।

शनि दोष से मुक्ति

वटवृक्ष की जड़ को मंदिर में रखने से शनि दोष से मुक्ति मिलती है और इससे जीवन में शुभ परिणाम भी प्राप्त होते हैं।

इन कारणों से वटवृक्ष की जड़ को मंदिर में रख सकते हैं। एस्‍ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

करवा चौथ के दिन छलनी से चांद क्यों देखा जाता है?