दक्षिण-पश्चिम दिशा में काले रंग का सामान रखने से क्या होता है?


By Ayushi Singh17, Feb 2025 11:29 AMnaidunia.com

वास्तु शास्त्र में रंगों का घर के माहौल पर गहरा प्रभाव पड़ता है, बल्कि इसका असर जीवन पर भी देखने को मिलता है। आइए जानते हैं कि दक्षिण-पश्चिम दिशा में काले रंग का सामान रखने से क्या होता है-

स्थिरता, शक्ति और सामर्थ्य दिशा

वास्तु शास्त्र के अनुसार, काला रंग दक्षिण-पश्चिम दिशा में ठीक रहता है। इस दिशा को स्थिरता, शक्ति और सामर्थ्य से जुड़ा माना जाता है।

ज्यादा प्रयोग न करें

कहा जाता है कि घर में ज्यादा काले रंग का प्रयोग नहीं करना चाहिए। इससे परिवार में अशांति का माहौल बना रहता है।

पैदा होता है नकारात्मक प्रभाव

माना जाता है कि काले रंग का ज्यादा प्रयोग करने से नकारात्मक प्रभाव बढ़ने लगता है और इससे सकारात्मक प्रभाव धीरे-धीरे कम होने लगता है।

पैदा होता है तनाव

काले रंग का ज्यादा प्रयोग करने से घर-परिवार में तनाव पैदा होने लगता है,जिसके कारण पारिवारिक क्लेश भी बढ़ने लगते हैं।

सामान न रखें एक साथ

वास्तु के अनुसार, घर में काले रंग का सामान एक साथ नहीं रखना चाहिए। इससे घर में कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

डिस्क्लेमर

लेख में दी गई सभी जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित है जिसकी हम अपनी तरफ से कोई भी पुष्टि नहीं करते हैं।

इन कारणों से दक्षिण-पश्चिम दिशा में काले रंग का सामान रख सकते हैं। एस्ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

राधा कृष्ण के प्रेम से लोगों से सीखनी चाहिए ये 5 बड़ी बातें