अगरबत्ती की राख को घर में रखने से क्या होता है?


By Ayushi Singh05, Feb 2025 03:15 PMnaidunia.com

हिंदू धर्म में अगरबत्ती का विशेष महत्व है और इसे पूजा-पाठ के समय भगवान के सामने जलाया जाता है। आइए जानते हैं कि अगरबत्ती की राख को घर में रखने से क्या होता है-

दूर होती है नकारात्मक ऊर्जा

कहा जाता है कि अगरबत्ती की राख को घर में रखने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और इससे सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।

हवा होती है शुद्ध

कहा जाता है कि अगरबत्ती की राख को घर के कोने में रखने से वातावरण शुद्ध होता है और इससे सुख-शांति बनी रहती है।

लगा सकते हैं तिलक

अगरबत्ती की राख को घर में रखने से रोजाना इसका तिलक लगा सकते हैं और इससे मानसिक शांति मिलती है। साथ ही, तनाव दूर होता है।

चमका सकते हैं शीशा

अगरबत्ती की राख को घर में रखें शीशे को चमका सकते हैं और इससे शीशे के काले धब्बे और दाग भी दूर किए जा सकते हैं।

पूजा के बर्तन कर सकते हैं साफ

अक्सर लोग अगरबत्ती की राख से पूजा के बर्तन को साफ करते हैं और ऐसा पहले के लोग करते थे। साथ ही, इससे बर्तन काफी साथ होता है।

उतार सकते हैं नजर

अगरबत्ती की राख को लेकर किसी व्यक्ति की नजर भी उतार सकते हैं और उसे वह राख खाने को भी दिया जाता है।

इन कारणों से अगरबत्ती की राख को घर में रख सकते हैं। एस्ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

शहद खाने से कौन सा ग्रह मजबूत होता है?