शंखपुष्पी जड़ को तिजोरी में रखने से क्या होता है?


By Ayushi Singh25, Apr 2025 11:50 AMnaidunia.com

अक्सर लोग धन प्राप्ति के लिए तिजोरी में कई चीजों को रखते हैं और कहा जाता है कि तिजोरी में कभी-भी खाली नहीं रखना चाहिए। आइए जानते हैं कि शंखपुष्पी जड़ को तिजोरी में रखने से क्या होता है-

तिजोरी में रखें

शंखपुष्पी की जड़ को लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी में रखने से धन-धान्य का भंडार भरा रहता है और कई लाभ होते हैं।

होता है धन लाभ

कहा जाता है कि शंखपुष्पी जड़ को तिजोरी में रखने से धन आगमन में वृदि होती है और इससे धन लाभ के योग बनते हैं।

आर्थिक स्थिति होती है बेहतर

शंखपुष्पी जड़ को तिजोरी में रखने से आर्थिक स्थिति में सुधार होता है और इससे पैसों की तंगी भी दूर होती है।

सकारात्मक ऊर्जा का संचार

माना जाता है कि शंखपुष्पी जड़ को तिजोरी में रखने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और इससे नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है।

धन-धान्य का भरा रहता है भंडार

शंखपुष्पी जड़ को तिजोरी में रखने से धन-धान्य का भंडार भरा रहता है और इससे धन आगमन के संकेत मिलते हैं।

चांदी के डिब्बे में रखें

ऐसा माना जाता है कि चांदी के डिब्बे में शंखपुष्पी की जड़ को चांदी की डिब्बी में रखकर तिजोरी में रखने से धन की बरसात होती है।

इन कारणों से शंखपुष्पी जड़ को तिजोरी में रखना चाहिए। एस्‍ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

किस ग्रह की वजह से आत्मविश्वास कम होता है?