हिंदू धर्म में दीपक के नीचे कुछ न कुछ रखने का महत्व है, जिसे रखने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार बना रहता है। आइए जानते हैं कि दीपक के नीचे गेहूं रखने से क्या होता है-
हिंदू धर्म में दीपक के नीचे गेहूं रखना शुभ माना जाता है। इसमें माता अन्नपूर्णा और माता लक्ष्मी की वास होता है।
दीपक के नीचे गेहूं रखने से जीवन में शुभ फलों की प्राप्ति होती है और ऐसा करने से देवी-देवता की कृपा भी बनी रहती है।
दीपक के नीचे गेहूं रखने से आर्थिक स्थिति मजबूत होती है। साथ ही, जीवन में चल रही पैसों की तंगी भी दूर होने लगती है।
दीपक के नीचे गेहूं रखने से जीवन में धन लाभ के योग बनते हैं और इससे धन-धान्य में वृद्धि होती है। साथ ही, तिजोरी भी भरी रहती है।
दीपक के नीचे गेहूं रखने से जीवन में सफलता मिलती है। इसके साथ ही, तरक्की के मार्ग खुलते हैं, जिसके कारण जीवन में आगे तक बढ़ते हैं।
दीपक के नीचे गेहूं रखने से अन्नपूर्णा माता की कृपा से घर में अन्न का भंडार भरा रहता है। साथ ही, वह घर में वास भी करती है।
इन कारणों से दीपक के नीचे गेहूं रखना चाहिए। एस्ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM