पीपल की जड़ में गुड़ अर्पित करने से क्या होता है?


By Ayushi Singh22, Mar 2025 11:00 AMnaidunia.com

हिंदू धर्म में पीपल पेड़ का विशेष महत्व है और इस पेड़ की पूजा शनिवार के दिन पूरे विधि-विधान से की जाती है। आइए जानते हैं कि पीपल के जड़ में गुड़ अर्पित करने से क्या होता है-

शनि दोष से राहत

पीपल के जड़ में गुड़ अर्पित करने से शनि दोष से राहत मिलती है और इससे कई परेशानियां भी दूर होती है।

धन संबंधी परेशानियों से छुटकारा

माना जाता है  कि पीपल की जड़ में गुड़ अर्पित करने से धन संबंधित परेशानियों से छुटकारा मिलता है।

शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या से मुक्ति

पीपल की जड़ में गुड़ अर्पित करने से शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या से मुक्ति मिलती है और इससे शुभ परिणाम भी प्राप्त होते हैं।

शनिदेव होते हैं प्रसन्न

कहा जाता है कि पीपल की जड़ में गुड़ अर्पित करते हैं तो इससे शनिदेव प्रसन्न होते हैं और उनकी कृपा प्राप्त होती है।

बनी रहती है सुख-समृद्धि

शनिवार के दिन पीपल के जड़ में गुड़ अर्पित करने से घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है और इससे खुशियों का आगमन होता है।

पितरों को शांति

पीपल के जड़ में गुड़ अर्पित करने से पितरों को शांति मिलती है और परिवार में सुख-शांति का वास होता है।

इन कारणों से पीपल के जड़ में गुड़ अर्पित कर सकते हैं। एस्‍ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

घर के मुख्य द्वार पर तांबे के लोटे से जल देने पर क्या होता है?