सावन के दिनों में भोलेनाथ को खुश करने के लिए और उनकी कृपा प्राप्त करने के लिए लोग शिवलिंग पर तरह-तरह की चीजें चढ़ाते हैं। आइए जानते हैं कि शिवलिंग पर पीपल का पत्ता चढ़ाने से क्या होता है-
पीपल के पत्तों पर श्रीराम का नाम लिखकर हनुमान जी को और शिवजी को, दोनों को चढ़ा सकते हैं। इस उपाय ग्रहों के सभी दोष दूर सकते हैं।
शिवलिंग पर पीपल का पत्ता चढ़ाने से सभी कष्ट दूर हो जाते हैं। इसके साथ ही, जीवन में खुशहाली आती है।
सावन के दिनों में शिवलिंग पर पीपल का पत्ता चढ़ाने से घर में धन की बरकत होती है। इसके साथ ही, किसी प्रकार की धन की कमी नहीं होती है।
भगवान शिव को पीपल के पत्ते चढ़ाना भक्त की भक्ति और श्रद्धा का प्रतीक है। ऐसा माना जाता है कि इससे समृद्धि और आशीर्वाद मिलता है।
ऐसा माना जाता है कि भगवान शिव पीपल के पत्तों में निवास करते हैं, जबकि भगवान ब्रह्मा जड़ों में और भगवान विष्णु तने में निवास करते हैं।
भगवान शिव पर पीपल का पत्ता अर्पित कर सकते हैं। ऐसा माना जाता है कि जो इंसान शिवलिंग पर पीपल का पत्ता अर्पित करता है, उसके सभी अज्ञात भय से मुक्ति मिलती है।
इन वजहों से शिवलिंग पर पीपल का पत्ता चढ़ा सकते हैं। एस्ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM