बेटी के पैरों के निशान लेने से क्या होता है?


By Ayushi Singh10, Dec 2024 01:15 PMnaidunia.com

बेटियां माता-पिता के लिए घर की लक्ष्मी होती है और उन्हें विदा करने से घर की रौनक चली जाती है। आइए जानते हैं कि बेटी के पैरों के निशान लेने से क्या होता है-

यादों के लिए

बेटी के पैरों के निशान लेने से मतलब है कि उसके आगमन का जश्न मनाना और यादों को संजोकर रखना है।

माना जाता है शुभ

बेटी के पैरों के निशान लेना शुभ माना जाता है, क्योंकि बेटी को लक्ष्मी समान माना जाता है।

सकारात्मक ऊर्जा का संचार

बेटी के पैरों के निशान लेने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार  होता है और इससे घर में खुशहाली बनी रहती है।

सुख-शांति का वास

ऐसा माना जाता है कि बेटी के पैरों के निशान लेने से घर में सुख-शांति का वास होता है।

मिलती है तरक्की

बेटी के निशान लेने से जीवन में तरक्की बनी रहती है और इससे देवी-देवता भी प्रसन्न होते हैं।

बनी रहती है बरकत

बेटी के निशान लेने से जीवन में बरकत बनी रहती है और इससे धन लाभ के योग भी बनते हैं।

इन कारणों से बेटी के पैरों के निशान लिए जाते हैं। एस्‍ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

हवन में नारियल फटने से जीवन बनता है स्वर्ग