हिंदू धर्म में हवन कुंड का विशेष महत्व है जहां लोग हवन करते हैं। आइए जानते हैं कि हवन कुंड को पैर से छूने से क्या होता है-
कहा जाता है कि हवन कुंड को पैर से छूने पर काम में बाधा आती है और इससे पूजा का फल भी प्राप्त नहीं होता है।
हवन कुंड को पैर से छूने पर मंदिर की पवित्रता भंग होती है और इससे देवी-देवता की कृपा प्राप्त नहीं होती है।
हवन कुंड को पैर से छूने पर देवी-देवता नाराज होते हैं और इससे घर में वास भी नहीं करते है।
माना जाता है कि हवन कुंड को पैर से छूने पर जीवन में कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है और इससे तनाव पैदा होता है।
हवन कुंड को पैर से छूने पर अशुभ फलों की प्राप्ति होती है और इससे जो काम बनने वाले थे वह भी रुक जाते हैं।
हवन कुंड को पैर से छूने पर पारिवारिक जीवन में तनाव पैदा होता है और इससे लड़ाई-झगड़े भी बढ़ने लगते हैं।
इन कारणों से हवन कुंड को पैर से नहीं छूना चाहिए। एस्ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM