हवन कुंड को पैर से छूने से क्या होता है?


By Ayushi Singh10, Feb 2025 12:30 PMnaidunia.com

हिंदू धर्म में हवन कुंड का विशेष महत्व है जहां लोग हवन करते हैं। आइए जानते हैं कि हवन कुंड को पैर से छूने से क्या होता है-

आती है बाधा

कहा जाता है कि हवन कुंड को पैर से छूने पर काम में बाधा आती है और इससे पूजा का फल भी प्राप्त नहीं होता है।

मंदिर की पवित्रता होती है भंग

हवन कुंड को पैर से छूने पर मंदिर की पवित्रता भंग होती है और इससे देवी-देवता की कृपा प्राप्त नहीं होती है।

देवी-देवता होते हैं नाराज

हवन कुंड को पैर से छूने पर देवी-देवता नाराज होते हैं और इससे घर में वास भी नहीं करते है।

परेशानियों का सामना

माना जाता है कि हवन कुंड को पैर से छूने पर जीवन में कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है और इससे तनाव पैदा होता है।

अशुभ फलों की प्राप्ति

हवन कुंड को पैर से छूने पर अशुभ फलों की प्राप्ति होती है और इससे जो काम बनने वाले थे वह भी रुक जाते हैं।

होते हैं पारिवारिक क्लेश

हवन कुंड को पैर से छूने पर पारिवारिक जीवन में तनाव पैदा होता है और इससे लड़ाई-झगड़े भी बढ़ने लगते हैं।

इन कारणों से हवन कुंड को पैर से नहीं छूना चाहिए। एस्ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

तकिए के नीचे पुराने कागज रखने से क्या होता है?