लंबे समय तक कलावा पहनने से क्या होता है?


By Ayushi Singh10, May 2025 11:32 AMnaidunia.com

हिंदू धर्म में कलावा का विशेष महत्व है और इसे रक्षा सूत्र भी कहा जाता है, जिसका हर पूजा-पाठ में प्रयोग किया जाता है। आइए  जानते हैं कि लंबे समय तक कलावा पहनने से क्या होता है-

ग्रहों का बिगड़ता है संतुलन

शास्त्रों के अनुसार, अगर कोई व्यक्ति लंबे समय तक हाथ में कलावा पहनता है तो इससे कुंडली में ग्रहों का संतुलन बिगड़ने लगता है।

नकारात्मक ऊर्जा का संचार

माना जाता है कि लंबे समय तक हाथ में कलावा पहनने से नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और इससे सकारात्मक ऊर्जा कम होने लगती है।

जीवन में बढ़ने लगती है रुकावट

ऐसी मान्यता है कि अगर आप हाथ में लंबे समय तक कलावा पहनते हैं तो इससे जीवन में रुकावट पैदा होती है और काम में बाधा आने लगती है।

बढ़ने लगता है तनाव

कहा जाता है कि लंबे समय तक कलावा पहनने से व्यक्ति का तनाव बढ़ने लगता है और इससे मानसिक अशांति बढ़ने लगती है।

कलावा कितने दिन तक बांधना चाहिए?

कलावा को 21 दिनों तक बांधना चाहिए, क्योंकि उसके बाद इसका रंग फीका होने लगता है और इसकी ऊर्जा कम होने लगती है।

नया कलावा पहने

21 दिन के बाद पुराने कलावे को उतारकर नया कलावा पहनना चाहिए और पुराने कलावे को बहते नदी में प्रवाहित कर देना चाहिए।

इन कारणों से लंबे समय तक कलावा नहीं पहनना चाहिए। एस्‍ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

शनिवार के दिन हनुमान जी की कौन-सी तस्वीर लगानी चाहिए?