By Ayushi Singh22, Sep 2024 08:06 PMnaidunia.com

अक्सर घर के बाहर कुत्ता रोते हैं, जिससे जीवन में किसी परेशानी आने का संकेत मिलता है। इन बात को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। आइए जानते हैं कि घर के सामने कुत्ता रोने से क्या होता है-

माना जाता है अशुभ

घर के सामने कुत्ता रोना अशुभ माना जाता है। इससे जीवन में कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

संकट का सामना

घर के सामने कुत्ता रोने से जीवन में किसी बड़ी समस्या का सामना करने का संकेत मिलता है और इसका असर जीवन पर पड़ता है।

राहु और केतु की अशुभता

घर के सामने कुत्ता रोना राहु और केतु की अशुभता को दिखाता है और इसका असर कुंडली पर देखने को मिलता है।

आने वाली है बाधा

घर के सामने कुत्ता रोने से जीवन में जरुरी काम में बाधा आने का संकेत मिलता है और इससे काम में मन भी नहीं लगता है।

घर पर संकट

घर के सामने कुत्ता रोने से घर पर संकट आने का संकेत मिलता है और इससे परिवार के लोगों को बुरी खबर भी मिल सकती है।

अनहोनी होने का संकेत

घर के सामने कुत्ता रोने से जीवन में किसी प्रकार की अनहोनी होने का संकेत मिलता है और कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

इन कारणों से घर के सामने कुत्ता रोता है। एस्‍ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

तुलसी के पेड़ पर चंदन लगाने से क्या होता है?