पीपल के पेड़ पर कई चीजों को चढ़ाया जाता है, जिससे शुभ परिणाम भी मिलते हैं। आइए जानते हैं कि पीपल पर काले तिल चढ़ाने से क्या होता है?
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, पीपल पर काला तिल चढ़ाना बेहद ही शुभ माना जाता है। ऐसा करने से चमत्कारी फायदे भी मिलते हैं।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, पीपल के पेड़ पर काले तिल अर्पित करने से नव ग्रहों की स्थिति में सुधार आता है, जिसके कारण जीवन में सकारात्मक बदलाव होते हैं।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, पीपल पर काले तिल चढ़ाने से पितर भी प्रसन्न होते हैं। बता दें कि काले तिल का संबंध पितरों से माना जाता है।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, पीपल पर काले तिल अर्पित करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है। साथ ही, परिवार के लोग बुरी नजरों से बचे रहते हैं।
अगर कोई शनि दोष से परेशान हैं, तो पीपल के पेड़ पर काले तिल के बीज अर्पित करने चाहिए। ऐसा करने से शनि देव प्रसन्न होते हैं।
काले तिल सीधे अर्पित न करें। इसके लिए तांबे के लोटे में पानी और काले तिल डालें फिर उस पानी को पीपल पर चढ़ाएं।
लेख में दी गई सभी जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित है, जिसकी हम अपनी तरफ से कोई भी पुष्टि नहीं करते हैं।