वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के लिए सबसे अच्छा पौधा तुलसी का ही माना जाता है और इस पौधे का धन की देवी से भी संबंध है।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार तुलसी के पौधे पर धन की देवी मां लक्ष्मी का वास होता है इसलिए भी इस पौधे को लगाते है।
आमतौर पर आपने देखा और सुना होगा कि तुलसी के पौधे को जल अर्पित किया जाता है, लेकिन दूध डालने के बारे में सुना है? आइए जानते है कि तुलसी में दूध डालने से क्या होता है।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार तुलसी में कच्चा दूध अर्पित करने से मां लक्ष्मी भक्तों से जल्द ही प्रसन्न हो जाती है इसलिए तुलसी में दूध अर्पित करते है।
अगर आप तुलसी के पौधे में दूध अर्पित करना चाहते है, तो जल में 1-2 चम्मच कच्चा दूध मिलाएं और फिर जैसे जल अर्पित करते है उसे अर्पित कर दें।
मां लक्ष्मी धन की देवी मानी जाती है। ऐसे में अगर आपसे माता प्रसन्न होती है, तो धन में खूब बरकत हो सकती है।
तुलसी में दूध डालने से आपके ऊपर मां लक्ष्मी का सदैव आशीर्वाद बना रहेगा। इसलिए इस उपाय को खासकर गुरुवार के दिन करें।