ज्योतिष शास्त्र में सूर्य को विशेष स्थान है, सूर्य देव को ग्रहों के राजा की संज्ञा प्राप्त है। कुंडली में सूर्य के मजबूत होने से कार्यों में सफलता मिलती है।
वहीं सूर्य की स्थिति कमजोर होने से जीवन में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है, इसकी वजह से धन संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ता है तथा व्यापार में परेशानी होती है।
सूर्य की स्थिति कमजोर होने जीवन में अशुभ प्रभाव आते हैं, इसकी वजह से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
सूर्य की स्थिति कमजोर होने से समाज में मान-सम्मान घटता है और प्रतिष्ठा कम होती है। इसके साथ ही व्यापार के क्षेत्र में भी घाटा होता है।
सूर्य की स्थिति कुंडली में कमजोर होने से परिवार के लोगों का भी साथ नहीं मिलेगा, इस वजह से नेगेटिविटी आती है।
सूर्य की स्थिति कमजोर होने से शनि और राहु का दोष लगता है, इस वजह से कई समस्याएं उत्पन्न होती हैं, जिससे कार्यों में सफलता प्राप्त नहीं होती है।
कुंडली में सूर्य की स्थिति कमजोर होने से लोगों को षडयंत्र का सामना करना पड़ता है, जिस वजह से आदमी घिर जाता है।
ऐसे में सूर्य की स्थिति को मजबूत करने के लिए सूर्य को रोजाना जल दें, इससे सूर्य देव प्रसन्न होते हैं और सूर्य की स्थिति मजबूत होती है।
सूर्य के कमजोर होने से कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है, धर्म और आध्यात्म से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com