तिजोरी के सामने आईना होने से क्या होता है?


By Ayushi Singh01, Apr 2025 11:32 AMnaidunia.com

वास्तु शास्त्र में तिजोरी से संबंधित कई नियम बताए गए है, जिसका ध्यान रखना बेहद जरुरी होता है। आइए जानते हैं कि तिजोरी के सामने आईना होने से क्या होता है-

सकारात्मक ऊर्जा का संचार

तिजोरी के सामने आईना होने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और इससे नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है।

धन-दौलत में वृद्धि

वास्तु के अनुसार, तिजोरी के सामने आईना होने से धन-दौलत में वृद्धि होती है और इससे पैसों की तंगी दूर होती है।

धन की छवि

तिजोरी के सामने आईना लगाने से धन की छवि शीशे में बनती है, जो धन में वृद्धि को दर्शाता है। साथ ही, धन-धान्य का भंडार भरा रहता है।

माना जाता है शुभ

तिजोरी में चौकोर आईना रखना शुभ माना जाता है, जबकि गोल आईना अशुभ माना जाता है। ऐसा करने से धन लाभ होता है।

बेड के सामने शीशा न हों

वास्तु के अनुसार, बेड के सामने शीशा होने से कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है और इससे धन हानि होने लगती है।

होती है बरकत

तिजोरी के सामने आईना लगाने से बरकत बनी रहती है और इससे धन की कमी दूर होती है। साथ ही, आर्थिक स्थिति मजबूत होती है।

इन कारणों से तिजोरी के सामने आईना होना चाहिए। एस्ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

मंगलवार के दिन करें इन 2 चीजों का उपाय, नसीब देगा साथ